Tuesday, August 26, 2008

मेरी मदद करो....

मित्रों मेरी मदद करो

कल रात पता नहीं क्यों मुझे अपना पासवर्ड बदलने की धुन सवार हुई....और मैंने शब्दाचार्य अजित बडनेकर जी से दिशा निर्देश लेते हुए मैंने अपना पासवर्ड बदल भी दिया....

लेकिन पता नहीं क्या और कहाँ चूक हो गई....और मेरा मेल पता बदले हुए पासवर्ड से नहीं खुल रहा है और पुराना पासवर्ड भी अभी काम नहीं कर रहा है....कुल मिलाकर यह बदलाव मुझे मुश्किल में डाल गया है...मेरा प्यारा मेल पता मेरी ही पहुँच के बाहर हो गया है.....

ऐसी दशा में मैं बोधिसत्व ...जो कि हिंदी का चाकर हूँ....मेल और ब्लॉग की दुनिया के तमाम समझदारों से तहे दिल से अपील कर रहा हूँ कि वे पासवर्ड पाने और मेल बॉक्स तक पहुँचने में मेरी मदद करें...मैं मरते दम तक उनका आभारी रहूँगा....

भरोसा न हो तो मदद करके देख लें....मेरे जैसा नमक हलाल खोजने पर भी नहीं मिलेगा....

13 comments:

RC Mishra said...

अगर आप ब्लॉगर पर पोस्ट कर पा रहे हैं तो निश्चित तौर पर जी मेल का तो पासवर्ड है आके पास, वैसे आप किस ई मेल के पास वर्ड की बात कर रहे हैं?

Kavita Vachaknavee said...

आप यदि अपने गूगल खाते की बात कर रहे हैं तो सीधे I cannot access my account को क्लिक कर के क्रम से गूगल प्रदत्त सहायता से आगे बढ़ते जाएँ. वहाँ आप को नया पन्ना What can we help you with? इस आशय का मिलेगा. वहाँ ये विकल्प होंगे---

What's preventing you from accessing Gmail?
I forgot my password
I forgot my username
My account has been compromised
My password doesn't seem to be working
Loading issues
Another error or problem

सही विकल्प की सहायता से आप आसानी से इस समस्या को सुलझा सकेंगे.
शुभ कामनाएँ

Udan Tashtari said...

आपका कोई एकाउन्ट rediff.com पर भी है. उसी में जी-मेल ने पासवर्ड के रीसेट इन्सट्र्क्शन भेज दिये हैं, चेक करके देखें.

बताईयेगा.

उन्मुक्त said...

इसमें तो कोई मुश्किल नहीं लगती है। यदि यह जीमेल में हुआ है तो आप I can not access my account से I forgot my password पर जायें वहां से Password recovery page पर जा कर अपना इस समय का अपना Password पता कर लें। चांहे तो उसे पुनः सुविधानुसार बदल लें।
इस तरह की सुविधा सारे ई-मेल अकाउंट के साथ है।

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप ने बदला हुआ पासवर्ड इन्स्क्रिप्ट यूनिकोड में तो टाइप नहीं कर दिया था? या कोई कुंजी पास की दब गई हो?

अजित वडनेरकर said...

अरे ...यह तो ग़ज़ब हो गया...
मैं तो हुज़ूर आपको एकदम गली के अंदर छोड़ आया था कि अब नेमप्लेट देखकर आप घर तलाश लें...मगर लगता है नेमप्लेट ही बदल गई...
चलिये , कुछ न कुछ राह तो ज़रूर निकलेगी...

Gyan Dutt Pandey said...

आप लॉग-इन पेज पर I can not access my account वाले लिंक पर क्लिक करें। आपने वैकल्पिक ई-मेल पर नया पासवर्ड सेट करने का मेल भेजेगा गूगल। अगर वह भी काम नहीं करता तो २४ घण्टे के लिये अपना खाता छूने का प्रयास न करें। उसके बाद आपसे सवाल का जवाब ले कर नया पासवर्ड सेट करने देगा।
शुभकामनायें।

रंजन (Ranjan) said...

सर forgot password try करीये.. और क्या बतायें..

अफ़लातून said...

मेरे नमक हलाल भाई ,किसी मददगार को जवाब तक नहीं दिया !
अफ़लातून

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

अपन तो इस मामले में फिसड्डी के ताऊ हैं। ऊपर वाले बता तो रहे हैं...।

बोधिसत्व said...

मेरा पास वर्ड मिल गया ...है ...इसकी बरामदगी में आप सब का दिशा निर्देश काम आया, भाई अफलातून जी का तहे दिल से आभारी हूँ...

शिरीष कुमार मौर्य said...

बड़े भाई !
जैसे फैजाबाद से एक बार अनिल भाई खो गए और फिर बरामद कर लिए गए, वैसा ही आपके पासवर्ड के साथ हुआ।
मिल गया - इसकी बधाई !

अनुराग मिश्र said...

Kaphi dino baad aaj raah chalte yah blog mil gaya. Chhodkar aage badh nahein sakta tha - poori vinamrata se yah khada jo tha! Lekin thodi hi der mein dushtatayen samne dikhne lageen. Password ke badle mein mitron ko 'kuchha bhi' dene ka masoom vardaan , itna masoom bhi nahein hai. Mitra kapat karen to apayash ka bhay aur na karen to apna nuksaan! Goswamaji ka prasang to yaad hai na - 'magu magu pay kahahu piya kabhoon na dehu na lehu \ den kahehu vardaan dui tewu pawat sandehu' Achchha phansaya tha!! Ganimat hai password mil gaya.