Saturday, April 28, 2007

मेरी काकी

कत बिधि सृजी नारि जग माहीं
(भाइयों यह सिर्फ एक कोशिश है ......यहाँ सिर्फ सच है, सच के सिवा कुछ भी नहीं.....कहानी और सच में न उलझें )

काकी से मुलाकात सिर्फ प्रेमचंद की कहानी में ही नहीं उत्तर भारत के अधिकतर घरों में की जा सकती है । मेरी भी एक काकी हैं । बे औलाद, विधवा, और संपत्ति से बेदखल । बड़े से मकान में रहने को एक कमरा और साल भर खाने को अन्न पहनने को कपड़ा यही सब मिला है काकी को और काकी चुप हैं, खुश हैं। अपने देवरानियों और जेठानियों के बच्चों को नहलाते-धुलाते काकी अपने दिन को रात और उन्हीं बच्चों को सुलाते सम्हालते रात को दिन करना । बचे समय में उस घर का निगरानी करना कि उनके घर का कुछ बिगड़ तो नहीं रहा । हप्ते में तीन दिन व्रत और उपवास का अटूट क्रम जो अब तक शायद जारी है ।
आज काकी पिचहत्तर और अस्सी के बीच होंगी। जीभ अब स्वाद नहीं पहचानती, दमा ने दबोच रखा है । इन्हेलर और दवाओं के बल पर सांस लेती काकी अब और जीना नहीं चाहतीं । रात में और दिन में पूजा-पाठ और सुमिरनी फेरते समय काकी भगवान से उठा लेने की पुकार करती हैं । जो मिलता है उसी से कहती हैं कि अब जीने की शक्ति नहीं, अब और नहीं....क्या काकी तब भी मौत के लिए दुआ मांगती जब उनके अपने बच्चे होते, उनकी अपनी गृहस्थी होती, उनका अपना कैसा भी एक संसार होता.....
हमारी काकी बीस साल की उम्र में विधवा हो गईं थी, मां बताती हैं कि हमारे काका मोतीराम की उम्र तब इक्कीस या बाइस साल थी। तब वे आगरा यूनिवर्सिटी से बी कॉम टू के छात्र थे । पहले साल के इम्तहान में वे विश्वविद्यालय के अव्वल छात्र थे । काका की मौत सन्निपात से हुई थी । हमारे बाबा इलाके के मान्य बैद्य थे हजारों को जिंदगी दी थी पर अपने ही मंझले बेटे मोती को नहीं बचा पाए । शायद बनारस के कबीर चौरा अस्पताल से डॉक्टर भी उनके इलाज के लिए आया था...लेकिन हमारे मोती काका को बचाया नहीं जा सका .....वे हमारी काकी को छोड़ कर इस धरा-धाम से कूच कर गये।

काकी हमारी एक दम सुंदर नहीं थीं, पर हमारे लिए वे दुनिया की सबसे से नायाब हस्ती थीं अब भी हैं ... ओंठों से बाहर निकले मटमैले उठे दाँत, दरमियाना कद, दुबली-पतली और हिलते कांपते हाथों वाली काकी हम लोगों के लिए शरणदाता और रक्षक थीं । हम किसी भी मुश्किल में काकी को पुकारते थे और काकी हमें बचाती थीं हमें हमारे क्रोधवंत पिता और हिंसक भाइयों से काकी ही बचा सकती हैं इसका हमें पूरा यकीन हो चला था । ऐसा कितनी बार हुआ कि काकी नहीं तो हमें खाना कौन देगा, हमें कहानी कौन सुनाएगा, हम नन्हें- मुन्हे बच्चों के दुखते तन-मन को थपकी देकर कौन सुलाएगा। हालात यहां तक थी कि काकी के कहीं चले जाने पर हम बीमार हो जाते थे ।
काकी हम कई सारे बच्चों के लिए मां से बढ़ कर थीं....पर वे हमारी मां नहीं काकी थी । हम उनके कोख जाए बच्चे नहीं थे यही एक बात थी जो काकी को जीवन भर गलाती रही थी । काकी को संपति से जिसे काकी असोपति कहती थीं से बेदखल होने का दुख उतना नहीं था जितना सुहाग के न रहने या गोंद सूनी होने का । लेकिन काकी ने कभी भी इस बात का किसी से रोना नहीं रोया । लोग जरूर काकी के दुखों का अंदाजा लगाकर ऐसी बातें किया करते थे पर काकी इन सब दुखों को मन में दबा कर जीती रहीं । काकी को किसी ने कभी दुनियादारी की बातों में उलझा नहीं पाया....क्योंकि काकी का दुख चटनी -अचार, नथुनी-झुलनी से बढ़ कर थी । हमने काकी को कभी किसी की निंदा करते नहीं पाया। तो क्या काकी किसी और लोक से आयी थीं.....शायद हाँ, शायद नहीं .....काकी को हम सबने शायद समझा ही नहीं शायद काकी ने समझने का मौका दिया ही नहीं । अपने ससुर, जेठ और देवरों से काकी को शायद कोई आस नहीं रह गई थी.....क्योंकि बिना उनको बताए उन्हे बेदखल कर दिया गया था.....और इस फैसले में काकी के पिता और भाइयों की सहमति थी....

जारी है......

4 comments:

सुभाष मौर्य said...

बोधिभाई नमस्‍कार। कल आपकी चर्चा वीर भारत तलवार जी से हो रही थी। उन्‍हें यह जानकर काफी अच्‍छा लगा कि आप ब्‍लाग लिखने लगे हैं और इंटरनेट पर हिंदी के विस्‍तार के लिये अपना योगदान दे रहे हैं। उनसे चर्चा के दौरान आपके व्‍यक्तिव के कई अनजाने पहलुओं से रूबरू हुआ। तलवार जी आपको काफी याद कर रहे थे। संभवत: आपकी उनसे एक अर्से से कोई बात नहीं हुई है। कभी दिल्‍ली आइये तो बताइयेगा जरूर।

सुभाष

dhurvirodhi said...

स्वागत है आपका बोधिसत्व जी;
काकी जी पर आपका यह लेख दिल को छू जाने वाला है.

36solutions said...

बोधिसत्व जी, लिखते रहें हम पढ रहे हैं

बोधिसत्व said...

सुभाष भाई हो सके तो भारत जी का पता और फोन नंबर दें । विरोधी जी आप को थोड़ा जानना चाहता हूँ, हो सके तो अपने बारे में बताएँ ।