Friday, October 31, 2008

प्रभु जी काहे दिए गुरु कपटी

गुरु महिमा

हर किसी के जीवन में गुरु का बहुत महत्व है...मेरे जीवन में भी है....मैं अपने गुरुओं का बहुत ऋनी हूँ....और सदैव श्रद्धा से स्मरन करता हूँ.....किन्तु बहुत से चेले ऐसे होते हैं जिन्हें अच्छे गुरु नहीं मिलते। एक कहावत है पानी पिओ छान के , गुरु करो जान के। पानी छानने के लिए तो भाँति-भाँति के फिल्टर मिलते हैं...किन्तु गुरु को जानने के लिए कोई हिल्टर नहीं मिलता...मैं तमाम बड़ी कंपनियों से निवेदन करूँगा कि वे एक गुरु जाँचक यंत्र बनाएँ....जिससे चेलों को ऐसा कष्ट न हो जैसा निचे लिख रहे चेले को हुआ है.....
यह मेरा नहीं एक पिछे रह गए चेले का दुख है....उसके दुख को समझें....उसे अच्छा गुरु मिलो यह दुआ करों...

चेला चौपदी

प्रभु जी काहे दिए गुरु कपटी
जात हैं जब गुरु से ग्यान माँगन को, मारत डंडा झपटी।। प्रभु जी।।
जात हैं जब गुरु की सेवा करन को , देत उठाइके रपटी।। प्रभु जी।।
जात हैं जब गुरु से मुक्ति माँगन को, गर धरत हैं लपटी।। प्रभु जी।।
जब गुरु कहत मौन रहन को, गुरुनी गारी देत है डपटी ।। प्रभु जी।।

15 comments:

अनूप शुक्ल said...

गुरु जो मिला सो मिला। उसे कपटी कैसे कह रहे हैं जी। चेला कऊन है?

बोधिसत्व said...

चेला समझ रहा है...वह अपना नास नहीं बताना चाहता...कया करें...

दिनेशराय द्विवेदी said...

सर मुंड़ाते ही ओले पड़े। कैसन गुरू के पल्ले पड़े?

सुमन्त मिश्र ‘कात्यायन’ said...

हे भगवान दो महिने पहिले टहलते हुए ब्लाग पर आया तब पासवर्ड ऎसे फँसा था जैसे पैन्ट की ज़िप।बीच बीच मे दो तीन बार ताँक झाँक की लेकिन कुछ नया नहीं दिखा तो समझे कि जानौ सन्यास ले लिया गया है।आज अचानक मन चला तो एक नहीं तीन तीन पोस्ट।गुरु आपके दुई लाइन तक तो ठीक ही लग रहे थे बात बात पर‘टी’ दे रहे थे बाद में कुछ बिरझाय गये लगते है।

ALOK PURANIK said...

हम तो आपही को गुरु मान के चलि रहै थे, प्रभो।

Gyan Dutt Pandey said...

गुरु तो जइसन होइ चले। गुरुनि ठीक होइ चाहे!

subhash Bhadauria said...

हमको गुरु घंट मिले ऐसे.
हमको दुत्कारत थे हर दम वे प्रेम करत थे छोरिनते.
हम द्वार पे राह तकें ठाड़े वे मौज़ करें कुलबोरनते.
पंक्षी वे उड़ाकर के हमरे फिर फांसत थे बलज़ोरनते.
हमको तलफत वे छोड़ फंसे जाकर देखो वे औरनते.

सागर नाहर said...

बस चौपदी...?
अष्टपदी या उससे ज्यादा पद की रचना सुनाईये ( पढ़ाईये) ना

अभय तिवारी said...

गुरु जमाना खराब है!

Ek ziddi dhun said...

gurudam ki mahima hindi hi bakhan kar sakti hai...Kisi ka bhi naam rakh deejiye, fit samajhiye

Udan Tashtari said...

जय हो बोधि गुरु की. आप ही गुरु हो हमारे भी..हमें क्या करना फिल्टर हिल्टर से.

Smart Indian said...

आनंद आई गवा!

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

गुरु गोविन्द दोउ खडे काके लागो पावं
चालुपन गुरु आपको पहले अपने पावं छुवाये

प्रवीण त्रिवेदी said...

"पानी पिओ छान के , गुरु करो जान के। पानी छानने के लिए तो भाँति-भाँति के फिल्टर मिलते हैं...किन्तु गुरु को जानने के लिए कोई हिल्टर नहीं मिलता...मैं तमाम बड़ी कंपनियों से निवेदन करूँगा कि वे एक गुरु जाँचक यंत्र बनाएँ....जिससे चेलों को ऐसा कष्ट न हो जैसा निचे लिख रहे चेले को हुआ है....."

हमारी शुभकामनायें चेले के साथ !

Hari Joshi said...

जय गुरूदेव!