Tuesday, October 16, 2007

मानस, अभय तिवारी और दूधनाथ सिंह जी यानी.....




तीन इलाहाबादियों का जन्म दिन

आज तीन इलाहाबादियों का जन्म दिन है। इनमें एक मेरा बेटा मानस है दूसरे मेरे मित्र अभय तिवारी हैं और तीसरे हैं मेरे गुरु दूध नाथ सिंह जी । और भी लाखों लोग होंगे जिनका जन्म दिन 17 अक्टूबर को पड़ता होगा पर मैं तो इन्ही तीन के जन्म दिन को जानता हूँ। पर मैं उन सब को जन्म दिन की बधाई देता हूँ जो आज के दिन पैदा हुए हैं।

इन तीनों में जन्मना इलाहाबादी सिर्फ मानस ही हैं । अभय जन्मना कानपुरी हैं तो दूधनाथ जी का जन्म बलिया में हुआ है। लेकिन अभय के जीवन का एक महत्वपूर्ण समय इलाहाबाद में बीता है तो दूधनाथ जी की कर्मभूमि इलाहाबाद ही है। वे आज भी वहीं संगम के करीब झूँसी में रह कर साहित्य साधना कर रहे हैं। कुल मिला कर ये तीनों इलाहाबादी हैं। और मैं दावे से कह सकता हूँ कि आज तीन इलाहाबादियों का जन्म दिन है।

दूधनाथ जी मेरे साहित्यिक अभिभावक के साथ ही मेरे अध्यापक और शोधगुरु भी रहे हैं। उनसे लेखन की तमाम बारीकियाँ मैंने सीखीं । एक कविता या कहानी पर कैसे काम किया जाए यह मैंने गहराई से दूधनाथ जी से ही सीखा। हालाकि रचना की यह प्रक्रिया मुझे स्वर्गीय उपेन्द्रनाथ अश्क जी समझा चुके थे और उन्होंने ही मुझे दूधनाथ जी के पास भेजा था। पर 1986 से 2000 तक लगातार दूधनाथ जी का अटूट स्नेह देश दुनिया में मेरी शक्ति हुआ करता था। मेरे पास लगभग पचास-साठ पृष्ठ मेरी उन कविताओं के हैं जिन पर दूधनाथ जी के हाथों किया सुधार और बदलाव आज भी सुरक्षित है। वे पृष्ठ मेरी थाती हैं। मैं आज दूधनाथ जी को उनके इकहत्तरवे जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।

यदि दूधनाथ जी का स्नेह इलाहाबाद में मेरी शक्ति था तो मुंबई में अभय तिवारी की मित्रता मेरी ताकत है। हम ऐसे मित्र नहीं हैं कि रोज मिलें या रोज बात ही करें। पर मैं हर मौके पर निर्मल मना अभय की मुफ्त सलाह ले ही लेता हूँ और वे भी फिलहाल ना तो नहीं ही कह पाते हैं....इस शहर में मित्र की यही पहचान है कि वह आपको कम से कम सुन तो ले। मैं उन्हें भी जन्म दिन की मंगल कामनाएँ देता हूँ।

मानस मेरा बेटा है। अभी जीवन की यात्रा शुरू ही की है । चलने से अधिक वह अचकचा कर इस संसार को देख सुन रहा है। बार-बार राह जानने के लिए इधर-उधर ताक रहा है। मैं आज उसे भी जन्म दिन पर हजारों आशीष देता हूँ।
और आप सब से कहता हूँ कि इन तीन इलाहाबादियों को बधाई दें मंगल कामनाएँ दें आशीष दें......।
नोट- ऊपर के पहले चित्र में सफेद कुर्ते में खैनी मलते दूधनाथ जी ठीक उनके बाएँ चेक की कमीज पहने खड़े हैं अरुण कमल और दाहिने चेक की कमीज में अनिल कुमार सिंह।साथ में कई और इलाहाबादी कवि लेखक ।
दूसरे चित्र में अभय तिवारी और मानस पता नहीं क्या देख रहे हैं....।

17 comments:

Udan Tashtari said...

प्रिय मानस, मित्र अभय तिवारी और दूध नाथ सिंह जी को जन्म दिन की अनेकों शुभकामनायें एवं बधाई.

-मानस के जन्म दिन का केक संभाले रहें. जल्द आते हैं. :)

काकेश said...

जन्म दिन की अनेकों शुभकामनायें एवं बधाई.

आप सौभाग्यशाली हैं कि आप दूधनाथ सिंह जी के सानिध्य में रहे और अब निर्मल मना जी के संपर्क में हैं.

मानस को हमारे पूरे परिवार की तरफ से शुभकामनाऎं व प्यार.

http://kakesh.com

अभय तिवारी said...

मानस को मेरा ढेरो ढेर आशीर्वाद..और प्यार..

Gyan Dutt Pandey said...

तीनों इलाहाबादियों को मुझ इलाहाबाद में ठेले गये की जमदिन की बधाई और शुभकामनायें।

Anonymous said...

मानस और अभय को सालगिरह पर प्यार व शुभकामना ।

Anonymous said...

मानस, अभय तिवारी और दूधनाथ सिंह को जन्मदिन की मंगलकामनायें। अभी सबेरे उठकर सबसे पहले यही ख्याल आया कि आज अभयजी का जनमदिन है। इस पोस्ट ने हमारा शुभकामना का काम आसान कर दिया। इलाहाबाद का हमारे जीवन में भी बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है काहे से वहीं की पढ़ाई से रोजी-रोटी का जुगाड़ है। इस लिहाजे हम भी इलाहाबादी हुये।

अनिल रघुराज said...

दूधनाथ के अलावा मानस और अभय को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। मानस को तो जितनी संभव हैं उतनी...

Anonymous said...

हैप्पी बर्थ डे अभय अंकल.....मैं से लौट कर आप से बात करुँगा ।
मानस ने कहा ...

Shiv said...

दूध नाथ सिंह, अभय जी और मानस को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.

आभा said...

अभय और सर दूध नाथ जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ और मानस को बहुत सारा आशीष ।

बालकिशन said...

दूध नाथ जी सिंह, अभय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और मानस को मेरा ढेरो ढेर आशीर्वाद..और प्यार..

Rajeev (राजीव) said...

तीनों इलाहाबादियों (किसी न किसी रूप से) दूधनाथ जी, अभय जी व मानस को जन्म दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं।

बसंत आर्य said...

भाई फोटो मे आप दिख नही रहे है. या दिख रहे है और पहचाने नही जा रहे है. क्या बात है? चलिए आज जन्म लेने वालो बधाई.

ALOK PURANIK said...

जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मानस को प्यार।

Unknown said...

tino ko janmdin pr hardik badhai...

anil singh said...

Apani fotoo kyon uda diya BE ?Manas ko happy birthday aur Abhayji ko bhi.

अनिल जनविजय said...

मानस को, दूधनाथ जी को और अभय जी को तीनों कवियों को मेरी मंगलकामनायें । जुग-जुग जीओ, भाइयों ! मानस भी कवि है, आप लोग जानते हैं न ?
अनिल जनविजय