Saturday, April 11, 2009

फिल्म सरपत का असर और दाम्पत्य




साथ-साथ हैं

तीन चार दिन हुए, मित्र अभय की फिल्म सरपत देखी। फिल्म का ऐसा प्रभाव रहा कि घर आकर एक कविता लिखी। मैंने ऐसी बहुत कम कविताएं लिखी हैं जो कि किसी रचना से प्रभावित हो या प्रेरित हो। लेकिन सरपत ने तो मन को चीर दिया। फिल्म देखने के बाद मैं वहाँ बहुत देर तक कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं था। एक उछाह, एक जलन एक लगाव की भावना से भर गया था। आज उस कविता को ब्लॉग पर चढ़ाने जा रहा था कि पत्नी आभा ने कहा कि इस कविता पर थोड़ा और काम करो। सो आज रपत पर लिखी मेरी कविता रुक गई। आप सब क्षमा करें।

उसके बाद हम दोनों बाकी के ब्लॉग पढ़ने लगे। साथ-साथ । घर में अक्सर ऐसा ही होता है कि एक पढ़ रहा होता है या कुछ छाप रहा होता है कि दूसरा आ धमकता है कि क्या है जो पढ़ा जा रहा है, क्या चढ़ा रही हो, रहे हो, क्या टिप्पणी कर रहे हो, कर रही हो जैसे प्रश्न शुरू हो जाते हैं। और बिना माँगे सलाह देने और रास्ता दिखाने का लोकतांत्रिक अधिकार लागू किया जाने लगता है।

किसे टीप दें। किसे पसंद करें। किसे रहने दें सब पर किच-किच होती है किंतु ब्लॉग-पढ़ाई साथ में जारी रहती है। हम दोनों की पसंद नापसंद एकदम जुदा है। जिसे जाहिर करने की यहाँ कोई जरूरत नहीं है। किटकिटाते खिलखिलाते हम कई-कई पोस्ट साथ-साथ पढ़ते हैं। आप इसे दाम्पत्य सुख माने या कुछ और लेकिन होता कुछ ऐसा ही है। क्या करें।

21 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

पसंद ना पसंद जुदा न होतीं तो जीवन नीरस हो जाता।

संध्या आर्य said...

किटकिटाते खिलखिलाते हम कई-कई पोस्ट साथ-साथ पढ़ते हैं

शायद ऐसा ही महौल रहता होगा टिप्पणी पढ़ते वक्त आप दोनो एक दुसरे पर ..............

ravishndtv said...

इंतज़ार रहेगा। इस फिल्म को हम लोग कैसे देख सकते हैं?

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` said...

दाम्पत्य जीवन की सुघड , सुँदर छवि ! यूँ ही साथ बना रहे -स्नेहाशिष सहित,
- लावण्या

प्रदीप कांत said...

सबसे अधिक असमान विचारों के होकर भी पति पन्नी ही एक साथ रह सकते है. और बोधि भाई दाम्पत्य जीवन का सबसे बडा सुख है.

बोधिसत्व said...

रवीश भाई
हम लोग दिल्ली और मुंबई में एक शो करने की तैयारी में हैं। जब भी मौका होगा आपको सूचित करेंगे।

अनिल कान्त said...

आपके बच्चे बहुत प्यारे हैं

अजित वडनेरकर said...

दिल्ली मुंबई के अलावा और जगह कोई नहीं रहता है? इलाहाबाद-बनारस-कानपुर से निकल पड़े और गले लग लिए मुंबई दिल्ली के? हम नज़र नहीं आ रहे हैं?
लगातार कह रहे हैं कि हम क्या करें, कैसे देखें?

मुनीश ( munish ) said...

jodee bani rahe aapki !

बोधिसत्व said...

अजित भाई
मैं अभय से तय करके आपको बताता हूँ कि आप कैसे देख पाएँगे...

नीरज गोस्वामी said...

बोधी भाई...बहुत खूबसूरत बात कह गए हैं आप दाम्पत्य जीवन के बारे में...बहुत आनंद आया पढ़ कर...अब ये बताएं की आपको ये फिल्म कहाँ से देखने को मिली...अगर खरीदी है तो कहाँ से ये बतादें...कृपा होगी...मुंबई में रहने के बावजूद आपसे भेंट नहीं हो पायी कभी...क्या कहूँ ..विधि की विडंबना या और कुछ...?? इस बार बारिशों में खोपोली आयीये बहुत आनद आएगा.
नीरज

VIMAL VERMA said...

भाई कांदिवली में कब दिखाएंगे,और आप लोग देख लिये और मुझे खबर तक नहीं? ये बहुत नाइंसाफ़ी है...है कि नहीं?

पारुल "पुखराज" said...

bodhi ji-aabhaa ji

jis jis ne sarpat dekhi ...vo na dekhney vaalon ke jee jala rahey hain...bahut naainsaafi hai ye....saath hi AJEET ji ki baat se sehmat bhi:)photo KHUUB lag rahi hai..:)

बोधिसत्व said...

नीरज जी
यह फिल्म अभय ने ही एक घरेलू आयोजन में दिखाई है। अभी खरीद के लिए नहीं उपलब्ध है। हम कोशिश करते हैं कि इसका एक शो आपकी तरफ से खोपोली में ऱख लिया जाए। इसी बहाने आपसे मिलना भी हो जाएगी।
विमल भाई कांदीवली में दिखाने की प्रार्थना अभय से करता हूँ।
पारुल जी कुछ किया जाएगा। आप देख पाएँगी। जरूर।

ghughutibasuti said...

सबसे प्रबन्ध करने की कह रहे हैं परन्तु मुझे पता है कि मेरा कहना भी धृष्टता होगी। कोई प्रबन्ध नहीं कर पाएगा। खैर, मेरी तरफ से अभय जी को बहुत बधाई।
घुघूती बासूती

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी said...

ब्लॉगरी का प्रभाव जीवन शैली पर पड़े बिना नहीं रह सकता। इस अच्छी पोस्ट से मेरी धारणा पुनः पुष्ट हुई।

बोधिसत्व said...

घुघूती बासूती जी आप का अनुमान सही है, किंतु यह इतना मुश्किल भी नहीं है। देखते हैं। हो सकता है कि हो ही जाए। नाउम्मीद होने से तो काम नहीं चलेगा।

अनूप शुक्ल said...

ये किटकिटाना-खिलखिलाना सलामत रहे।

आप भी ताला लगा लिये अपने ब्लाग पर! क्या आप भी कालजयी लेखन में धंस गये?

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

मिस्टर बोधिसत्व, डाक से सीडी भिजवाते हो कि नहीं!!!!

Bahadur Patel said...

bahut badhiya .

बोधिसत्व said...

अरे विजय शंकर भाई...
सीडी मिलेगी जरूर आप चिंता न करें...